जानिए नैनीताल जिले में स्थित इको केव गार्डन के बारे में About Eco Cave Garden Nainital
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको “उत्तराखंड दर्शन” के इस पोस्ट में नैनीताल जिले में स्थित इको गुफा (Eco Cave Garden Nainital) के बारे में बताने वाले हैं|यदि आप जानना चाहते हैं, इको गुफा(Eco Cave Garden Nainital) के बारे में तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े|

Eco Cave Garden In Nainital नैनीताल इको केव गार्डन
उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित इको गुफा प्रसिद्ध गुफा हैं यहाँ पहुंचकर अडवेंचर पसंद करने वालों को काफी मजा आता हैं। नैनीताल के फेमस मॉल रोड के पास स्थित यह गार्डन कई गुफाओं का इंटरकनेक्टेड नेटवर्क है। साथ ही इसके अंदर एक म्यूजिकल फाउंटेन भी है।
झीलों का शहर नैनीताल गर्मी के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं यहाँ का बेहतरीन मौसम और पहाडो की खुबसूरत टूरिस्ट को काफी पसंद आती हैं वैसे तो नैनीताल में देखने के लिए बहुत कुछ है जैसे नैना झील स्नो व्यू पॉइंट,टिफिन टॉप नैना पीक, आदि |कुदरत ने नैनीताल की भौगोलिक सुन्दरता को खूबसूरत बनाने में जहां कोई कमी नहीं की वहीं जमीन के भीतर रहस्यमय गुफायें पैदा कर रोमांचकारी सौन्दर्य भी प्रदान किया है|
इको गुफा गार्डन , परस्पर जुड़े गुफाओं और फांसी वाले बागों का एक समूह है | जो नैनीताल के लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है । इस बगीचे में छह भूमिगत गुफाएं हैं , जो सुरंगों के माध्यम से जुड़ी हुई हैं । वे विभिन्न जंगली जानवरों के नाम पर आधारित होते हैं|
इनमें से कुछ गुफाएं इतनी संकीर्ण होती हैं , लोगो को वहां से निकालने में थोड़ी-सी परेशानी होती है लेकिन जो बदले में मज़ेदार और साहसिक कार्य का आनंद देता है । अंधेरे गुफाओं की खोज के बाद, शाम में आयोजित होने वाले संगीत फव्वारा शो द्वारा दर्शकों को बधाई दी जाती है |
इको केव गार्डन नैनीताल Eco Cave Garden Nainital
इको गुफा गार्डन का प्रबंधन कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा किया जाता है। यह पर्यटकों और बच्चों को कई पशु गुफाओं के माध्यम से हिमालयी वन्यजीवन की एक झलक प्रदान करता है। अलग-अलग जानवरों के लिए विभिन्न आकारों की गुफाएं एक प्राकृतिक आवास की तरह दिखती हैं। टाइगर गुफा, पैंथर गुफा, चमगादड़ गुफा, गिलहरी गुफा, फॉक्स गुफा और एपिस गुफा उड़ान इको गुफा गार्डन में गुफाओं के कुछ नाम हैं। बच्चों को इन सूचनात्मक गुफाओं को पसंद है क्योंकि सभी गुफाएं साहसी हैं और मस्ती से भरी हैं। इन गुफाओं को पेट्रोलियम लैंप से हल्का किया जाता है। इको गुफा गार्डन में एक संगीत फव्वारा भी मौजूद है लेकिन यह केवल पीक सीजन समय में ही परिचालित है।
यहाँ तक कैसे पहुचे How To Reach?
हवाई जहाज – निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा यहाँ से नैनीताल की दूरी 71 किलोमीटर हैं पंतनगर से आप बस अथवा टैक्सी से आसानी से जा सकते हैं |
ट्रेन-निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन हैं काठगोदाम से नैनीताल की दूरी 56 किलोमीटर हैं यहाँ से आप कार अथवा टैक्सी से आसानी से जा सकते हैं |
उमीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे like तथा नीचे दिए बटनों द्वारा share जरुर करें|
ECO CAVE GARDEN NAINITAL IN 360 DEGREE
Beautiful Eco Cave Garden Nainital
GOOGLE MAP OF ECO CAVE GARDEN NAINITAL