नैना पीक, नैनीताल (उत्तराखंड) About Naina Peak (china peak) Uttarakhand

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको “उत्तराखंड दर्शन” के इस पोस्ट में नैनीताल जिले में स्थित “नैना पीक (चाइना पीक) Naina Peak” के बारे में बताने वाले हैं यदि आप जानना चाहते  है “नैना पीक Naina Peak के बारे में तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े|   

 





naina-peak

नैना पीक, नैनीताल (उत्तराखंड)- “Naina Peak” Uttarakhand

 

नैना पीक, नैनीताल की सबसे ऊँची चोटी है स्थानीय लोगों द्वारा नैना चोटी को चाइना पीक के रूप में जाना जाता है | नैना चोटी नैनीताल में सबसे ऊंची चोटी है | यह समुद्र तल से 2,615 मीटर की औसत ऊंचाई पर स्थित है | यह जगह नैनीताल में एक लोकप्रिय ट्रैकिंग स्थान है एवम् यह जगह नैनीताल शहर से 6 कि.मी. की दुरी पर स्थित है | नैना चोटी से आप नैनी झील के नजदीक पूरी घाटी और नैनीताल के सबसे अद्भुत मनोरम दृश्यों को देख सकते है | इस पर्वत की चोटी से जहॉ एक ओर हिम से ढके हुए हिमालय का पश्चिम में बंदर पूंछ चोटी से पूर्व में नेपाल के अपि एवं नरी चोटी तक का विहंगम दृश्य दिखायी देता है, वहीं दूसरी ओर नैनीताल शहर की सुंदरता का बर्ड आई व्यूदेखाई देता है ।





नैना पीक के बारे में About Naina Peak Nainital

नैना पीक उच्चतम पहाड़ी चोटी है और नैनीताल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। इस चोटी को चीन में पीक और चीना पीक के रूप में भी कहा जाता है। अधिक ऊंचाई और हरे भरे जंगल के रास्ते के कारण, नैना पीक यात्रियों के बीच ट्रेकिंग के लिए नैनीताल में पसंदीदा जगह है। नैना पीक नैनीताल शहर, हिमालय और कुमाऊँ क्षेत्र के विशाल विस्तार के शानदार पक्षी के दृश्य प्रदान करता है। यह उन लोगों के लिए बेहद खुबसूरत जगह है जो घूमना पसंद करते हैं। एक लंबी सैर के लिए जा सकते हैं, ताजी हवा में सांस ले सकते हैं और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। नैना पीक के शीर्ष से, हिमालय की सुंदरता को करीब से देख सकते है।





यहाँ तक कैसे पहुंचे How To Reach?

हवाई अड्डा – निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा यहाँ से नैनीताल की दूरी लगभग 68 किलोमीटर हैं| यहाँ से आप आसानी से टैक्सी अथवा कार से जा सकते हैं |

ट्रेन- निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन हैं यहाँ से नैनीताल की दुरी लगभग 33 किलोमीटर है| यहाँ से आप आसानी टैक्सी अथवा कार से जा सकते हैं|

Google Map Of Naina Peak Nainital





Naina Peak Nainital In 360 Degree











Beautiful View Of Naina Peak (Nainital)

उमीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इसे like तथा नीचे दिए बटनों द्वारा share जरुर करें|