Aditya Temple , Champawat !! (आदित्य मंदिर !!)

नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको उत्तराखंड दर्शन की इस पोस्ट में चम्पावत जिले के रमक क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध “आदित्य मंदिर” के बारे में जानकारी देने वाले है , यदि आप रमक क्षेत्र में स्थित “आदित्य मंदिर” के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े !

Aditya Temple , Champawat !! (आदित्य मंदिर !!)





Aditya Temple Ramak Champawatआदित्य मंदिर चम्पावत शहर से 75 किलोमीटर दूर ग्राम रमक में स्थित देवालय सूर्य देवता को समर्पित है , जो कि शिखर में फूल की घाटियों और हरे भरे वनों से घिरा है | एक विश्वास के अनुसार, यह मंदिर चन्द वंश के राजाओं द्वारा बनाया गया था । मंदिर का निर्माण शिखर शैली में करावाया गया है एवम् वास्तुकला से मंदिर की संरचना ओरिसा में स्थित कोनार्क सूर्य मंदिर के जैसे दिखती है । द्वापर युग में पांडव अपने अज्ञातवास के दौरान यहां आये थे और उन्होंने छह दिनों तक यहां भगवान शिव का पूजन किया था । यह भी कहा जाता है कि 16 वीं शताब्दी के दौरान, राजा चन्द ने भक्त सम्राट के लिए इस मंदिर का निर्माण किया था । आदित्य मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह मंदिर चंद राजाओं के समय पर बनाया गया एक काष्ठ कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण था | मंदिर की देखभाल न हो पाने की वजह से काष्ठ कला पूरी तरह नष्ट हो गयी और वर्तमान में ग्राम के मूल निवासी “श्री लोकमणि अटवाल जी” की सहायता से इस सुन्दर मंदिर का निर्माण किया गया |

आदित्य मंदिर के बारे में यह माना जाता है कि सूर्य देव के पूजन से भक्तों को समस्त व्याधियों, बीमारियों, महामारियों और रोगों का कोई भय नहीं होता तथा इससे राजसी सुख वैभव की प्राप्ति होती है । मंदिर में नित्य पूजा अर्चना की जाती है और नवरात्रों में आदित्य मंदिर में विशेष पूजा की जाती है | प्रति वर्ष रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सूर्य षष्ठी को भगवान आदित्य की शोभा यात्रा निकाल कर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है , जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलकूद की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है | पर्यटक आदित्य मंदिर के निकट “आदी” और “भूमिया” मंदिर के दर्शन भी कर सकते है । आदि मंदिर और भूमि मंदिर , विशाल पेड़ों के नीचे स्थित है, जो इन की सुंदरता को अत्यधिक बढ़ाता है । बड़ी संख्या में भक्त हिंदू भगवान सूर्य को अपनी प्रार्थना करने के लिए इस मंदिर की यात्रा करते हैं |

Map of Aditya Temple , Champawat !!

पंचेश्वर महादेव मंदिर के अल्वा चम्पावत जिले में क्रांतेश्वर महादेव मंदिर , बालेश्वर मंदिर , नागनाथ मंदिर  और पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रसिद्ध मंदिर स्थित है , यदि आप  इन मंदिरों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक में क्लिक पोस्ट को जरुर पढ़े !





उम्मीद करते है कि आपको “Aditya Temple , Champawat !! ( आदित्य मंदिर , चम्पावत !!)” के बारे में पढ़कर आनंद आया होगा |

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो हमारे फेसबुक पेज को LIKE और SHARE  जरुर करे |

उत्तराखंड के विभिन्न स्थल एवम् स्थान का इतिहास एवम् संस्कृति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त के लिए हमारा YOU-TUBE CHANNELजरुर SUBSCRIBE करे |