Adm. Devendra Kumar of Almora became the governor of Andaman-Nicobar

उत्तराखंड को बड़ा तोहफा: अल्मोड़ा के एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी बने “अंडमान-निकोबार ” के उपराज्यपाल

देश के 21 वें नौसेनाध्यक्ष “Admiral Devendra Kumar Joshi ” को अंडमान-निकोबार ” का उपराज्यपाल (lieutenant governor) बनाया गया है |

Admiral DK Joshi का जन्म 4 जुलाई 1954 को अल्मोड़ा जिले के दौलाघट लक्ष्मीपुर गांव में हुआ हैं|

उनके उपराज्यपाल बनने की सूचना जैसे ही उत्तराखंड के लोगों को मिली तो खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

डीके जोशी की पढ़ाई नैनीताल से हुई है। एडमिरल DK जोशी को अपने जन्मभूमि से बेहद लगाव है।

जब भी मौका मिलता है वह अपने पैतृक घर आकर अपने कुल देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं।

Who is Devendra Kumar Joshi? – New LG of Andaman & Nicobar

कौन हैं एडमिरल देवेन्द्र कुमार जोशी ?

  • एडमिरल देवेन्द्र कुमार जोशी भारत के 21 वें नौसेनाध्यक्ष थे। वे 31 अगस्त 2012 से 26 फ़रवरी 2014 तक इस पद रहे। उन्होंने एडमिरल निर्मल वर्मा से यह पदभार ग्रहण किया था तथा उनके त्यागपत्र के पश्चात् वाइस एडमिरल रॉबिन धवन इस पद पर आए।
  • एड्मिरल DK Joshi ने 01 अप्रैल 1974 को भारतीय नौसेना के एक्जीकक्यूधटिव ब्रांच में कमीशन प्राप्त किया था।
  • लगभग 38 वर्ष के अपने लंबे सेवाकाल में उन्होंने विभिन्न कमान, कर्मचारी और निर्देशात्मक पदों पर हुई नियुक्ति के दौरान अपनी सेवाएँ दीं।
  • उन्होंने सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग में 1996 से 1999 के दौरान रक्षा सलाहकार के रूप में भी सेवाएँ दी।
  • आईएनएस सिंधुरत्न दुर्घटना व इससे पहले हुई कई सिलसिलेवार दुर्घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए Adm. DK Joshi ने 26 फ़रवरी 2014 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे LIKE करें और नीचे दिए गए बटनों द्वारा Share करें

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *