Ali Bugyal Chamoli Garhwal अली बुग्याल चमोली गढ़वाल -:
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको “उत्तराखंड दर्शन” के इस पोस्ट में (Ali Bugyal) अली बुग्याल “चमोली गढ़वाल” के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप (Ali Bugyal) अली बुग्याल के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |
History of Ali Bugyal अली बुग्याल का इतिहास-:
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध बुग्यालो में से एक बुग्याल अली बुग्याल भी हैं| अली बुग्याल उत्तराखंड के चमोली जिले के दीदीना गांव के पास है। भारत में सबसे बड़ा घास का मैदान होने के कारण जाना जाता है, जो की समुद्र सतह से लगभग 13,000 फीट की उचाई स्थित हैं |
बुग्याल निचले हिमालयी क्षेत्र में घास के मैदान हैं हरे-भरे, पहाड़ के शीर्ष पर या उसके किनारों पर कहीं, पाइन और देवदार के घने जंगल से घिरे हुए हैं। बुग्याल हिम रेखा और वृक्ष रेखा के बीच का क्षेत्र होता हैं यह स्थानीय लोगो को चराहगाह का काम देता हैं |ट्रेकिंग के लिए यह जगह बेहद खुबसूरत हैं |इन बुग्यालों में गर्मियों की मखमली घास पर, सर्दियों में बर्फ की सफ़ेद चादर बिछ जाती हैं | उत्तराखंड में छोटे बड़े कई ऐसे बुग्याल हैं जो अपने आप में प्रसिद्ध हैं, जैसे अली बुग्याल , बेदनी बुग्याल, चौपता, बन्शीनारायण,आदि |
Ali Bedani Bugyal -:
अली बुग्याल बेदीनी बुग्याल से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है। बेदीनी बुग्याल सबसे लोकप्रिय है यह रूप कुण्ड जाने के रास्ते में पड़ता हैं यहाँ तक पहुचने के लिए आपको ऋषिकेश से कर्णप्रयाग होते हुए ग्वालदम , मंदोली होते हुए बाण गाँव पहुंचना होगा| वहां से लगभग 10 किलोमीटर घने जंगलो से होकर गुजरना पड़ेगा बेदनी से 3 किलोमीटर आगे हैं, औली बुग्याल|
अली बुग्याल के बारे में About Ali Bugyal –
आली मज्याड़ी उत्तराखंड के, चमोली जिले के आदिबद्री तहसील का एक गाँव हैं | यहाँ के ग्राम वासी अली बुग्याल को खैयुधार नाम से जानते हैं|
यह 1500 मीटर क्षेत्र में फैला बुग्याल, प्राकृतिक अहसास दिलाता हैं, इस बुग्याल के बीच में छोटा सा तालाब (खैयी) हैं इस तालाब में यहाँ के ग्राम वासीयों के जानवर पानी पीते हैं | यह तालाब लगभग 50 मीटर लम्बा तथा 50 मीटर चौड़ा हैं इस बुग्याल से 500 मीटर खड़ी चढाई में शिव मंदिर हैं जिसे यहाँ के क्षेत्र घड़ियालधार मंदिर के नाम से जानते हैं |
यह मंदिर चमोली के सबसे ऊचें मंदिरों में से एक हैं, यह मंदिर ऊचाई में होने के कारण काफी दिखायी देता हैं |
इस मंदिर से चारो ओर का दृश्य बेहद सुन्दर दिखाई देता हैं |इस मंदिर से हिम शिखर, नंदा देवी पर्वत , गोरी पर्वत, हाथी पर्वत, नन्दा घुंटी पर्वत दिखाई देते हैं |
How To Reach Ali Bugyal-:
यहां तक पहुचने के अनेक साधन है।
हवाई अड्डा –
निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा हैं यहाँ से अली बुग्याल की दुरी लगभग 260 किलोमीटर हैं यहाँ से आगे आप बस अथवा टैक्सी से आसानी से जा सकते हैं |
दूसरा हवाई अड्डा जॉली ग्रांट में हैं यहाँ से अली बुग्याल की दुरी लगभग 277 किलोमीटर हैं |
ट्रेन –
आप ऋषिकेश या कोटद्वार तक ट्रेन से आ सकते है। वहा से आप बस अथवा टैक्सी से आसानी अली बुग्याल (चमोली गढ़वाल ) पहुच सकते है। ऋषिकेश से अली बुग्याल की दूरी 267 किलो मीटर है।
GOOGLE MAP OF ALI BUGYAL
ALI BUGYAL CHAMOLI GARHWAL IN 360 DEGREE