Banasaur Ka Kila ,Lohaghat , Champawat !! ( बाणासुर का किला !!)
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड दर्शन कि इस पोस्ट में चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थल “Banasaur Ka Kila ,Lohaghat , ( बाणासुर का किला !!)” के बारे में जानकारी देने वाले है | यदि आप बाणासुर के किले के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े !
Banasaur Ka Kila ,Lohaghat , Champawat !! ( बाणासुर का किला !!)
बाणासुर का क़िला उत्तराखंड में स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है । यह क़िला लोहाघाट से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर ‘कर्णरायत’ नामक स्थान के पास स्थित है । कर्णरायत से बाणासुर किले तक लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करने के बाद पहुंचा जा सकता है एवम् यह किला समुद्र तल से 1859 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है | इसी स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा बाणासुर का वध किया गया था क्योंकि बाणासुर ने श्रीकृष्ण के पौत्र का अपहरण कर लिया था । “लोहवाटी नदी” भी इसी स्थान के निकट है । इस स्थल से एक ओर हिमालय की भव्य पर्वत श्रंखलाओ का दृश्य देखा जा सकता है तो दूसरी ओर लोहाघाट सहित ‘मायावती अद्वैत आश्रम‘ एवं अन्य नैसर्गिक छटाओं का भी आनन्द लिया जा सकता है। । ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण मध्यकाल में किया गया था । बाणासुर के किले को “वाणासुर के किले” के नाम से भी जाना जाता है | पहाड़ी शैली में निर्मित इस किले में पत्थरों का उपयोग किया गया है और इसकी बनावट प्राकृतिक मीनार की भांति है।
How to reach Banasaur ka Kila , Lohaghat !! (बाणासुर के किले तक कैसे पहुंचे)
बाणासुर किला चम्पावत जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर जबकि लोहाघाट नगर से 7 किमी दूर है। यह कर्णकरायत गांव के पास स्थित है जहां से दो किमी सीढि़यों के पैदल मार्ग होते हुए इस किले तक पहुंचा जा सकता है।
Map of Banasaur Ka Kila
बाणासुर का किला चम्पावत से 7 किमी दूर स्थित है । आप नीचे Google Map पर इस स्थान को देख सकते हैं |
चम्पावत जिले में आप बाणासुर के किले के अल्वा मायावती आश्रम , माउंट एबट आदि पर्यटन स्थल भी घूम सकते है |
उम्मीद करते है कि आपको “Banasaur Ka Kila ,Lohaghat , Champawat !! ( बाणासुर का किला !!)”के बारे में पढ़कर आनंद आया होगा |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो हमारे फेसबुक पेज को LIKE और SHARE जरुर करे |
उत्तराखंड के विभिन्न स्थल एवम् स्थान का इतिहास एवम् संस्कृति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त के लिए हमारा YOUTUBE CHANNELजरुर SUBSCRIBE करे |