Bharat Mata Mandir , Haridwar !! (भारत माता मंदिर)

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड दर्शन की इस पोस्ट में हरिद्वार जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर “भारत माता मंदिर” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है , यदि आप भारत माता मंदिर के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |

Bharat Mata Mandir , Haridwar !! (भारत माता मंदिर)





भारत माता मंदिर हरिद्वार हरिद्वार का ‘भारत माता मंदिर’ एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है | हरिद्वार में गंगा किनारे सतसरोवर स्थान पर बना भारत माता मंदिर आठ मंजिला ईमारत के रूप में एक मंदिर है | इस मंदिर का निर्माण 1983 में “स्वामी नित्यानंद गिरी महाराज” ने करवाया | इस मंदिर का उद्घाटन देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री “श्रीमती इंदिरा गांधी” के कर कमलो द्वारा किया गया | भारत माता मंदिर को “Mother India Temple” भी कहा जाता है | भारत में आमतौर पर जो मंदिर बने है वो भिन्न-भिन्न देवी-देवताओ को समर्पित है लेकिन भारत माता का यह मंदिर उन संत-महात्माओं , विदुषी स्त्रियों एवम् सुर-वीरो को समर्पित है , जिन्होंने देश के सांस्कृतिक , आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन में अमूल्य योगदान दिया है | एक तरह से यह मंदिर ऐतिहासिक रत्नों को मूर्ति का रूप देकर उनके बारे में याद करने के लिए बनाया गया है | जो कि हमारे देश का गौरव कहे जाते है एवम् जिनका नाम इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है | मंदिर में स्थापित सभी मुर्तिया ऐसी लगती है जैसे कि सभी मुर्तिया जीवत हो और उसी समय बोल पड़ेगी | भारत माता मंदिर में रेत से भारत का नक्शा बनाया गया है और लाल , नीली रौशनी से सजा यह नक्शा बड़ा ही आकर्षित करता है |

About Bharat Mata Mandir Eight Storey !! (भारत माता मंदिर के आठ मंजिल के बारे में जानकारी !! )

संपूर्ण भारत माता मंदिर आठ अलग-अलग इमारतों में बटा हुआ है | हर मंजिल को एक ईमारत की तरह ही बनाया गया है | यह मंदिर 180 फुट की उंचाई पर स्थित है । मंदिर में उपस्थित आठ मंजिल संत-महात्माओं ,विदुषी स्त्रियों एवम् सुर-वीरो को समर्पित है |

सबसे प्रमुख पहली मंजिल पर स्थित “भारत माता” की मूर्ति है ।

दूसरी मंजिल पर “शूर मंदिर” है , जो कि भारत के शूर वीरों को समर्पित है जिन्होंने देश कि सुरक्षा के लिए अपनी जान नौछावर कर दी थी । इस मंजिल में महात्मा गाँधी , सुभाष चन्द्र बोस , लाल बाहादुर शास्त्री , गुरु गोविन्द सिंह , महाराणा प्रताप , शिवाजी महाराज , झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई , भगत सिंह , सुखदेव , राजगुरु आदि भारत माता के वीर संतानों की मुर्तिया लगी है |

तीसरी मंजिल पर “मातृ मंदिर” है , जो कि भारत की स्त्री शक्ति को समर्पित है । इस मंजिल में मीरा बाई , सविर्त्री , मेत्री आदि विदुषी महिलाओं की मुर्तिया लगी है |




चौथी मंजिल “महान भारतीय संतों” को समर्पित है । इस मंजिल में गौतम बुद्ध , तुलसीदास , कबीरदास , रहीम और श्री साईं बाबा आदि की मुर्तिया लगी है |

पांचवी मंजिल विभिन्न धर्मों की झाकिया ,इतिहास ,एवं भारत के विभिन्न भागों की सुंदरता को प्रदर्शित करती है । इस मंजिल में दिवारों पर आकर्षित चित्रकारी की गई है |

छठवीं मंजिल पर बने “शक्ति मंदिर” में आदि शक्ति की प्रतीक माँ दुर्गा , पारवती , राधा , काली , सरस्वती आदि की मुर्तिया लगाई गयी है |

सातवीं मंजिल पर भगवान विष्णु के दस अवतारो को देखा जा सकता हैं । भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर में उनके मत्स्य , कुर्म , वाराह , नर्सिहा , वामन , परशुराम , राम , कृष्ण , बुद्ध और कल्कि अवतारों की सुन्दर झाकिया दर्शायी गयी है |

आठवीं मंजिल “प्रक्रति प्रेमी और आध्यात्मिक व्यक्ति” दोनों के लिए एक उपहार के सामान है क्योंकि यहाँ भगवान शिव का मंदिर है और इस मंदिर से हिमालय , हरिद्वार एवं सप्त सरोवर के सुंदर दृश्यों को देखा जा सकता है ।

Map of Bharat Mata Mandir , Haridwar !! (भारत माता मंदिर)

भारत माता मंदिर हरिद्वार शहर के “मोटीचूर” नामक स्थान में गंगा नदी के पास स्थित है | ( भारत माता मंदिर चमकदार सफेद शरीर के साथ एक लंबा 8 मंजिला मंदिर है )। यह मंदिर हरिद्वार रेलवे स्टेशन से लगभग 7 किमी की दुरी पर स्थित है | आप नीचे Google Map पर इस स्थान को देख सकते हैं।

हरिद्वार में भारत माता मंदिर के अल्वा कई अन्य प्रसिद्ध एवम् लोकप्रिय मंदिर है | जो कि निम्न है :- मनसा देवी मंदिर , चंडी देवी मंदिर , माया देवी मंदिर और श्रधा देवी मंदिर आदि |

यदि आप इन मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर के बारे में जानना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक में क्लिक करे |





उम्मीद करते है कि आपको “Bharat Mata Mandir , Haridwar !! (भारत माता मंदिर)” के बारे में पढ़कर आनंद आया होगा |

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो हमारे फेसबुक पेज को LIKE और SHARE  जरुर करे |

उत्तराखंड के विभिन्न स्थल एवम् स्थान का इतिहास एवम् संस्कृति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त के लिए हमारा YOUTUBE CHANNELजरुर SUBSCRIBE करे |