Dhwaj Temple , Pithoragarh !! (ध्वज मंदिर , पिथोरागढ़ !!)
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड दर्शन कि इस पोस्ट में पिथौरागढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर “Dhwaj Temple , Pithoragarh !! (ध्वज मंदिर , पिथोरागढ़ !!)” के बारे में जानकारी देने वाले है | यदि आप ध्वज मंदिर के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े !
Dhwaj Temple , Pithoragarh !! (ध्वज मंदिर , पिथोरागढ़ !!)
पिथौरागढ़ जिले के मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर सतराज नामक जगह से 4 किमी दूर हिमराज के गोद में स्थित “धवज मंदिर” पहाड़ की चोटी पर शिखर पर स्थित है । डीडीहाट मार्ग पर पिथौरागढ़ से 18 किमी. की दूरी पर “टोटानौला” नाम स्थल है । इस स्थल से 3 किमी. लम्बी कठिन चढ़ाई चढ़ने पर यह प्रसिद्ध मन्दिर स्थित है । “ध्वज मंदिर” पिथौरागढ़ के पास स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है । यह मंदिर समुद्री तल 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और शक्तिशाली हिमालय पर्वतमाला की बर्फ से ढंकी चोटियों का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करती है । यह मंदिर हिंदू भगवान शिव को समर्पित है और साथ ही साथ यह मंदिर देवी जयंती माता को समर्पित है जो स्थानीय लोगों द्वारा पूजी जाती हैं । मुख्य मंदिर से 200 फुट नीचे भगवान शिव का एक गुफा मंदिर स्थित है ।
इस मंदिर की स्थापना के बारे में कुछ किंवदंतिया कही जाती है | एक किंवदंती यह है कि जो कहती है कि शिव के नाम पर इस स्थान का नाम ‘धवजा’ रखा गया था और यह ‘कपड़ी’ कबीले के पूर्वजों द्वारा नामित किया गया था |
यह भी कहा जाता है कि लगभग 50 फीट गुफा में लंबे समय तक , इस स्थान में भगवान शिव की उपस्थिति थी इसलिए यह जमीन “खण्डनाथ” के साथ भी जुडी हुई है।
इस मंदिर के अलावा पिथौरागढ़ जिले में पाताल भुवनेश्वर मंदिर , मोस्तामाणु मंदिर , कामख्या देवी मंदिर , हट कालिका मंदिर , नकुलेश्वर मंदिर, गुरना माता मंदिर , और कपिलेश्वेर मंदिर आदि के भी दर्शन भी कर सकते है |
और यदि आप पिथौरागढ़ जिले में स्थित पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गये लिंक में क्लिक करे |
Map of Dhwaj Temple,Pithoragarh
उम्मीद करते है कि आपको “Dhwaj Temple , Pithoragarh !! (ध्वज मंदिर , पिथोरागढ़ !!)”के बारे में पढ़कर आनंद आया होगा |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो हमारे फेसबुक पेजको LIKE और SHARE जरुर करे |
उत्तराखंड के विभिन्न स्थल एवम् स्थान का इतिहास एवम् संस्कृति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त के लिए हमारा YOUTUBECHANNELजरुर SUBSCRIBE करे |