Kranteshwar Mahadev Temple , Champawat !! (क्रांतेश्वर महादेव मंदिर , पिथौरागढ़ !!)
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड दर्शन कि इस पोस्ट में चम्पावत जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर “Kranteshwar Mahadev Temple , Chamapwat !! (क्रांतेश्वर महादेव मंदिर ,चम्पावत ) !!” के बारे में जानकारी देने वाले है | यदि आप क्रांतेश्वर महादेव मंदिर के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े !
Kranteshwar Mahadev Temple , Champawat !! (क्रांतेश्वर महादेव मंदिर , पिथौरागढ़ !!)
क्रांतेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव का पवित्र मंदिर है , जो कि चंपावत शहर के पूर्व में एक ऊंचे पहाड़ी की चोटी पर स्थित है । क्रांतेश्वर महादेव मंदिर मुख्य चंपावत शहर से 6 किमी दूर स्थित है और यह समुद्र तल से 6000 मीटर की ऊंचाई पर बना है । यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है क्योंकि यह मंदिर के नाम से स्पष्ट हो जाता है | क्रांतेश्वर महादेव मंदिर को स्थानीय लोग “कणदेव” और “कुरमापद” नाम से भी संबोधित करते हैं । क्रांतेश्वर महादेव मंदिर अनोखी वास्तुशिल्प से निर्मित अद्भुत मंदिर है | पर्यटक के लिए क्रांतेश्वर महादेव मंदिर एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है क्योंकि यह स्थान भगवान द्वारा आशीषित है |
क्रांतेश्वर में भगवान विष्णु ने लिया था “कूर्मावतार” !!
धार्मिक मान्यता के अनुसार क्रांतेश्वर महादेव मंदिर की पहाड़ी में भगवान विष्णु ने “कूर्मावतार” लिया था । इतिहासकार देवेंद्र ओली के अनुसार कूर्म पर्वत के नाम से कुमाऊं शब्द बना है । “कुमाऊं” शब्द संस्कृत के कूर्म शब्द का ही अपभ्रंश है । यह माना जाता है कि भगवान विष्णु के पद चिन्ह आज भी इस स्थल में विराजित हैं । स्कंद पुराण के मानसखंड में भी “कूर्म” नाम के पर्वत का वर्णन है।
क्रांतेश्वर महादेव मंदिर की उल्लेखनीय ऊंचाइयों से हिमपातित हिमालय के सुंदर दृश्य का अनुभव प्रदान होता है। भक्त आशीर्वाद लेने के लिए भगवान कणदेव को दूध , दही और देशी घी देते हैं और अपनी इच्छाओं एवम् मनोकामना को पूरा करने के लिए प्रार्थना करते हैं ।
यह एक खूबसूरत मंदिर है जिसकी वास्तु-कला प्राचीन काल की याद दिलाती है । क्रांतेश्वर महादेव मंदिर भक्तों के लिए एक आदर्श स्थान है |
चम्पावत जिले में क्रांतेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित अकेला मंदिर नहीं है , चम्पावत में नागनाथ मंदिर और बालेश्वर मंदिर भी भगवान शिव को समर्पित है , यदि आप चम्पावत आते है तो आपको क्रांतेश्वर मंदिर के अल्वा नागनाथ मंदिर और बालेश्वर मंदिर के भी दर्शन जरुर कर सकते है यदि आप इन दोनों मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक में क्लिक करे !
Map of Kranteshwar Mahadev Temple !!
क्रांतेश्वर महादेव मंदिर , चम्पावत जिले में स्थित है , यदि आप क्रांतेश्वर महादेव मंदिर आना चाहते है तो निचे दिए Google Map की सहायता जरुर ले |
उम्मीद करते है कि आपको “Kranteshwar Mahadev Temple , Champawat !! (क्रांतेश्वर महादेव मंदिर , चम्पावत !!)” के बारे में पढ़कर आनंद आया होगा |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो हमारे फेसबुक पेज को LIKE और SHARE जरुर करे |
उत्तराखंड के विभिन्न स्थल एवम् स्थान का इतिहास एवम् संस्कृति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त के लिए हमारा YOU TUBE CHANNELजरुर SUBSCRIBE करे |