मदकोट गाँव मुनस्यारी “Madkot Village Munsiyari” (Pithoragarh)

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड दर्शन के इस पोस्ट में “मदकोट गाँव MADKOT VILLAGE” के बारे में बताने वाले हैं यदि आप जानना चाहते हैं “मदकोट गाँव MADKOT VILLAGE” के बारे में तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें|





मदकोट गाँव के बारे में About Madkot Village Munsiyari

मदकोट एक सुरम्य पहाड़ी हिल है, जो प्राकृतिक भव्यता के साथ खुशनुमा है, क्योंकि यह स्थान वनस्पति से समृद्ध है। मदकोट गांव उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी से लगभग 22 किमी दूर स्थित है।

यह गर्म पानी का झरना गोरी गंगा नदी के मार्ग पर धारचूला में स्थित है। मदकोट को व्यापक रूप से आवास थर्मल स्प्रिंग्स के लिए जाना जाता है जिसमें हीलिंग शक्तियां होती हैं जो जोड़ों, मांसपेशियों या तंतुमय ऊतकों, विशेष रूप से संधिशोथ गठिया को फुलाती और दर्द करती है। इन गर्म पानी के झरनों का पानी भी त्वचा के फटने से छुटकारा पाने में मदद करता है।

मदकोट गाँव मुनस्यारी (गोरी गंगा के किनारे धारचूला के किनारे) में स्थित है।





मदकोट MADKOT VILLAGE !!

मदकोट  मुनस्यारी का अति दुर्गम परंतु नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण लगभग साढ़े हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर मुनस्यारी से २२ किलोमीटर आगे स्थित है । मदकोट , गोरी नदी और मंदाकनी के बीच घिरी है , अर्थात एक ओर से गोरीगंगा आती है और दूसरी ओर से मंदाकनी नदी आती है , और मदकोट के छोर पर मिल जाती है , इस स्थान पर शिव जी का मंदिर भी है । मंदिर परिसर पर हर साल शिव रात्रि के समय भगवान शिव के पूजा की जाती है एवम् यहाँ मेले का भी आयोजन किया जाता है | मदकोट मे समय समय पर अनेक भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है । मदकोट में एक गर्म पानी का श्रोत भी है , यहाँ  गाँव के सभी लोग और शैलानी आते है और गर्म पानी का मज़ा लेते है।





यहाँ तक कैसे पहुंचे How To Reach?

हवाई अड्डा – निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा हैं यहाँ से मदकोट गाँव की दूरी लगभग 317 किलोमीटर हैं यहाँ से आप आसानी से बस अथवा टैक्सी से जा सकते हैं |

ट्रेन – निकटतम रेलवे स्टेशन टनकपुर रेलवे स्टेशन हैं यहाँ से मदकोट गाँव की दूरी लगभग 254 किलोमीटर हैं यहाँ आप आसानी से टैक्सी अथवा बस से जा सकते हैं|

Google Map Of Madkot Village Munsiyari






Madkot Village In 360 Degree 






उमीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे like तथा नीचे दिए बटनों द्वारा share जरुर करें|