Mansa Devi Temple , Haridwar !! (मनसा देवी मंदिर)

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड दर्शन की इस पोस्ट में हरिद्वार जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर “मनसा देवी मंदिर” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है , यदि आप मनसा देवी मंदिर के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |

Mansa Devi Temple , Haridwar !! (मनसा देवी मंदिर)





मनसा देवी मंदिर एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जो कि हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास गंगा किनारे पहाड़ी पर स्थित श्रधा एवम् आस्था का केंद्र है | यह धार्मिक स्थल हरिद्वार शहर से लगभग 3 किमी दूर स्थित है | यह मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है | हरिद्वार के “चंडी देवी” और “माया देवी” के साथ “मनसा देवी” को भी सिद्ध पीठों में प्रमुख माना जाता है | मनसा देवी को शाक्ति का एक रूप माना जाता है । यह मंदिर माँ मनसा को समर्पित है , जिन्हे वासुकी नाग की बहन बताया गया है | कहते है कि माँ मनसा शक्ति का ही एक रूप है , जो कश्यप ऋषि की पुत्री थी , जो उनके मन से अवतरित हुई थी और मनसा कहलवाई | मनसा देवी के बारे में यह भी माना जाता है कि मनसा देवी और चण्डी देवी दोनों पार्वती के दो रूप है जो एक दूसरे के करीब रहते है। ऐसा भी माना जाता है कि भगवान शंकर की मन से उभरी एक शक्ति है। ‘मनसा’ शब्द का प्रचलित अर्थ “इच्छा” है ।

नाम के अनुसार “मनसा” माँ अपने भक्तो की मनसा (इच्छा) पूर्ण करने वाली है | भक्त अपनी इच्छा पूरी करने के लिए मंदिर प्रांगण में स्थित पेड की शाखा पर एक पवित्र धागा बाँधते है | जब भक्तो की इच्छा पुरी हो जाती है तो भक्त पुनः आकर उसी धागे को शाखा से खोल देते है | इस प्रथा से माता के प्रति असीम श्रधा , भक्ति और निष्ठा दिखाई देती है | भक्त मनसा माँ को खुश करने के लिए मंदिर में नारियल , प्रसाद एवम् मिठाई आदि भेटस्वरुप चढाते है | यह मंदिर सिद्ध पीठ है ,जहाँ का आशीर्वाद प्राप्त होता है | इस मंदिर में माँ मनसा की दो मूरत है , एक मूरत “आठ भुजाओ” वाली व अन्य मूरत के “तीन सिर” और “पाँच भुजाये” है |

मनसा देवी की पूजा गंगा दशहरा के दिन “हरिद्वार” के साथ साथ बंगाल में भी की जाती है | किसी किसी स्थान में कृष्णपक्ष पंचमी को भी देवी की पूजा की जाती है |

Map of Mansa Devi Temple , Haridwar !! ( मनसा देवी मंदिर !!)

मनसा देवी मंदिर , हरिद्वार में हर-की-पौड़ी से 4 कि.मी. की दुरी पर स्थित है | Google Map की सहायता से आप मनसा देवी मंदिर पहुँच सकते है |





उम्मीद करते है कि आपको “Mansa Devi Temple , Haridwar !! (मनसा देवी मंदिर)” के बारे में पढ़कर आनंद आया होगा |

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो हमारे फेसबुक पेज को LIKE और SHARE  जरुर करे |

उत्तराखंड के विभिन्न स्थल एवम् स्थान का इतिहास एवम् संस्कृति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त के लिए हमारा YOUTUBE CHANNELजरुर SUBSCRIBE करे |