Maya Devi Temple , Haridwar !! (माया देवी मंदिर)
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड दर्शन की इस पोस्ट में हरिद्वार जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर “Maya Devi Temple , Haridwar !! (माया देवी मंदिर)” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है , यदि आप माया देवी मंदिर के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |
Maya Devi Temple , Haridwar !! (माया देवी मंदिर)
माया देवी मंदिर हरिद्वार की एक प्राचीन धार्मिक मंदिर स्थापना है , जिसे भारत में मौजूद एक शक्ति पीठ के रूप में गिना जाता है । यह 52 शक्तिपीठों में एवम् पंचतीर्थ स्थलों में से एक है , यह मंदिर हिंदू देवी सती या शक्ति द्वारा पवित्र किया गया भक्ति स्थल है । माया देवी मंदिर हरिद्वार में एक प्रसिद्ध धार्मिक केद्र है । यह मंदिर हिंदू देवी अधिष्ठात्री को समर्पित है एवम् इसका इतिहास 11वीं शताब्दी से उपलब्ध है । माया देवी मंदिर , भारत में उत्तराखंड राज्य के पवित्र शहर हरिद्वार में “देवी माया” को समर्पित है । यह माना जाता है कि देवी के हृदय और नाभि इस क्षेत्र में गिरे जहाँ आज मंदिर खड़ा है और इस प्रकार यह कभी-कभी शक्ति-पीठ के रूप में भी जाना जाता है | देवी माया हरिद्वार की अधिपतिथी देवता है । वह तीन प्रमुख और चार-सशक्त देवता है जो शक्ति का अवतार माना जाता है ।
हरिद्वार को पहले इस देवता के सम्मान में मायापुरी के नाम से जाना जाता था । मंदिर एक सिद्ध पीठ के रूप में भी जाना जाता है , इस मंदिर में पूजा करने एवम् मनोकामना करने पर इच्छा पूरी हो जाती है | माया देवी मंदिर हरिद्वार में स्थित तीन तरह के पीठों में से एक है , पहला “चंडी देवी मंदिर“ और दूसरा “मनसा देवी मंदिर“ हैं ।भक्त हरिद्वार के इस पवित्र मन्दिर में बैठकर अध्यक्षता करने वाले देवता की पूजा करने आते हैं ।
Mythology of Maya Devi Temple !! (माया देवी मंदिर की पौराणिक कथा)
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार , देवी सती ने अपने पिता द्वारा पति भगवान शिव का अपमान (यज्ञ में आमंत्रित नहीं) किये जाने पर जीवन का बलिदान दिया था । सती की मृत्यु से भगवान शिव इतने दुखी हुए कि उन्होंने देवी के शरीर को कैलाश पर्वत पर ले जाने का निश्चय किया । ऐसा करते समय देवी के शरीर के हिस्से अलग अलग स्थानों पर गिरे । वे सभी स्थान जहाँ शरीर के भाग गिरे एक “शक्तिपीठ” बन गए । हिंदु मान्याताओ के अनुसार ऐसा माना जाता है कि आज यह मंदिर जहाँ खड़ा है , वहां देवी सती की नाभि एवं ह्रदय गिरे थे । माया देवी शक्तिपीठ कि एक विशेषता यह भी है कि “मनसा देवी देवी” और “चंडी देवी” को मिलकर एक त्रिभुज का निर्माण होता है | मान्यता है कि इस अद्भुत त्रिभुज का दिव्य लाभ भी यहाँ आने वाले भक्तो को प्राप्त होता है |
पूरे देश के सभी भक्त और पर्यटक गंगा नदी में स्नान करके मंदिर के दर्शन कर देवी माया का आशीर्वाद प्राप्त करते है | देवी शक्ति (दैवीय शक्ति) का प्रतिनिधित्व करती है और हिंदू समुदाय में इस दिव्य शक्ति को बहुत सम्मानित और सम्मान दिया गया है । यह प्रसिद्ध माया देवी मंदिर से जुड़ी प्राचीन महिमा को दर्शाता है ।यहां आने वाले भक्तों की मां मायादेवी मंदिर के प्रति अगाध श्रद्धा है और मान्यता है कि जिसने भी सच्चे मन से पूजा करके मां के दरबार में गुहार लगायी है मां ने उसकी पुकार कभी अनसुनी नहीं की | माया देवी मंदिर में हरिद्वार से ही नहीं देश के दूसरे कोनों से भी भक्त उमड़ते हैं और मां के आगे शीश झुकाते हैं |
हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध एवम् पवित्र “माया देवी मंदिर” के अल्वा “दक्ष महादेव मंदिर“ , “भारत माता मंदिर“ , “मनसा देवी मंदिर“ और “चंडी देवी मंदिर“ के भी दर्शन जरुर करे |
यदि आप इन सभी मंदिरों के बारे में जानना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक में क्लिक करे |
Map of Maya Devi Temple , Haridwar !! (माया देवी मंदिर)
माया देवी मंदिर पवित्र शहर हरिद्वार में स्थित है | आप इस स्थान को नीचे Google Map पर देख सकते हैं |
उम्मीद करते है कि आपको “Maya Devi Temple , Haridwar !! (माया देवी मंदिर)” के बारे में पढ़कर आनंद आया होगा |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो हमारे फेसबुक पेज को LIKE और SHARE जरुर करे |
उत्तराखंड के विभिन्न स्थल एवम् स्थान का इतिहास एवम् संस्कृति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त के लिए हमारा YOUTUBE CHANNELजरुर SUBSCRIBE करे |