Nagnath Temple , Chamapwat !! (नागनाथ मंदिर ,चम्पावत ) !!
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड दर्शन कि इस पोस्ट में चम्पावत जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर “Nagnath Temple , Chamapwat !! (नागनाथ मंदिर ,चम्पावत ) !!” के बारे में जानकारी देने वाले है | यदि आप नागनाथ मंदिर के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े !
Nagnath Temple , Chamapwat !! (नागनाथ मंदिर ,चम्पावत ) !!
नागनाथ मंदिर , चम्पावत जिले के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है जो कि भगवान शिव को समर्पित है | नागनाथ मंदिर में “नागनाथ” शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है “नाग” और “नाथ” , जिसमे अंग्रेजी में ‘नाग’ का अर्थ है “साँप” और ‘नाथ’ को “भगवान शिव” के रूप में संदर्भित किया जाता है , जो कि सांप के लिए एक लगाव रखते थे और अपनी गर्दन के चारों ओर एक अनमोल गहने की तरह पहनते थे । नागनाथ मंदिर का निर्माण गुरु गोरखनाथ ने किया था , जो कि पहाडियों के एक प्रसिद्ध ऋषि थे | इस मंदिर में एक नक्काशीदार द्वार के साथ एक दो मंजिला लकड़ी की संरचना है , जो कि कुमाउनी वास्तुकला अंदाज़ का प्रतिनिधित्व करता है | 18 वी सदी में मंदिर को गोरखा और रोहिल्ला आक्रमणकारियों द्वारा आंशिक रूप से नष्ट कर दिया था लेकिन वर्तमान समय में यह मंदिर पहले की तुलना में बेह्तर स्थिति में है | उत्तर भारत के विशेष पहाड़ी शहरो में हिन्दू पौराणिक कथा के अनुसार उत्तर भारत के लोग भगवान शिव को प्रमुख देवता के रूप में पूजा करते है |
नागनाथ मंदिर के बारे में स्थानीय लोगो द्वारा कहा गया है कि यहां पूजा अर्चना करने से संतान सुख की प्राप्ति तो होती ही है एवम् शत्रुओं का नाश भी होता है । यह भी कहा जाता है कि चंद राजाओं ने जब चम्पावत में अपनी राजधानी स्थापित की तो चम्पावत के शीर्ष भाग में नगर की रक्षा के लिए नाथ संप्रदाय के एक महंत ने अपना डेरा जमाया । जिसे राजा ने अपना गुरु मानते हुए उनसे आशीर्वाद लिया और यह स्थान नागनाथ के रूप में जाना जाने लगा । भगवान शिव के बारे में यह माना जाता है कि शिव मृत्यु के विजेता है और अपने सभी भक्तो को हर संभव मुसीबत से बचाते है एवम् जीवन को शांतिपूर्ण और सफल बना देते है | इस मंदिर में नागनाथ की धूनी के साथ ही कालभैरव का भी मंदिर है ।
Map of Nagnath Temple , Champawat !!
नागनाथ मंदिर चम्पावत जिले में स्थित है , यदि आप नागनाथ मंदिर आना चाहते है तो निचे दिए Google Map की सहायता जरुर ले |
उम्मीद करते है कि आपको “Nagnath Temple , Chamapwat !! (नागनाथ मंदिर ,चम्पावत ) !!” के बारे में पढ़कर आनंद आया होगा |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो हमारे फेसबुक पेज को LIKE और SHARE जरुर करे |
उत्तराखंड के विभिन्न स्थल एवम् स्थान का इतिहास एवम् संस्कृति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त के लिए हमारा YOU TUBE CHANNELजरुर SUBSCRIBE करे |