नेलांग घाटी, उत्तराखंड का लद्दाख “Nelang Valley” Uttarkashi (Uttarakhand)
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको “उत्तराखंड दर्शन” के इस पोस्ट में “नेलांग घाटी Nelang Valley Uttarkashi” के बारे में बताने वाले हैं यदि आप जानना चाहते हैं “नेलांग घाटी Nelang Valley Uttarkashi” के बारे में तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े|

नेलांग घाटी (उत्तराखंड का लद्दाख) Nelang Valley Uttarkashi
नेलांग घाटी उत्तरकाशी जिले का सबसे खुबसूरत जगहों में से एक हैं| यह जगह उत्तराखंड का लद्दाख के नाम से भी जानी जाती हैं यहाँ से आप घाटी के अतुलनीय परिदृश्य के साथ, तिब्बती पठार के 360 डिग्री के दृश्य को देख सकते हैं। नेलांग घाटी एक पूर्व भारत-चीन व्यापार मार्ग था, इसलिए आप पुराने बुनियादी ढाँचे के अवशेष जैसे कि लकड़ी का पुल और लाल देवता मंदिर तथा काफी पुरानी चीजे देखने को मिलते हैं। यहाँ आप कुछ लुप्तप्राय वन्यजीव प्रजातियों जैसे कस्तूरी मृग, हिम तेंदुआ, भारल या हिमालयन नीली भेड़ को भी देख सकते हैं।
नेलांग घाटी के बारे में-About Nelang Valley Uttarkashi
घाटी की ऊंचाई समुद्र तट से 11,000 फीट ऊंची है, इस वजह से यहां साल भर बर्फ को देखा जा सकता है। यहां लद्दाख जैसी ख़ूबसूरती है, ऊंची सड़के हैं तो कई ऐतिहासिक महत्व वाले दर्शनीय स्थल मौजूद हैं। इस घाटी की ख़ूबसूरती का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे देखने और यहां की वादियों का आनंद लेने दूर-दूर से पर्यटक नेलांग पहुंचते हैं।
इस पूरे क्षेत्र में दूर-दूर तक वनस्पति नहीं है। इसे एक तरह से पहाड़ का रेगिस्तान भी कहा जा सकता है। यहां तिब्बत के पठार समेत दशकों पहले तक चलने वाले भारत तिब्बत व्यापार के दुर्गम पैदल पथ भी देखे जा सकते हैं। इस घाटी में गंगा समेत दो नदियां बहती है। गंगा आगे जाकर भैरव घाटी में भागीरथी में मिल जाती हैं। नेलांग घाटी ना सिर्फ़ सुंदर जगह है बल्कि भारत-चीन के बीच बहुत बड़ा व्यापारिक रास्ता हुआ करता था। सन् 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद घाटी को हमेशा के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 52 साल बाद नेलांग घाटी को पर्यटकों के लिए फिर खोल दिया गया है। वर्तमान में यहां जाने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति की जरुरत होती है लेकिन विदेशी पर्यटकों के लिए से इलाका अब भी बंद रखा गया है।
नेलांग घाटी जाने का सबसे अच्छा समय Best Time To Visit In Nelang Valley
नेलांग घाटी जाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों के मौसम यानि नवंबर और दिसंबर में इस जगह पर आने की मनाही है लेकिन मार्च से जून और सितंबर-अक्टूबर का समय यहां आने के लिए उपयुक्त माना जाता है।
यहाँ तक पहुंचे How To Reach?
हवाई अड्डा – निकतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा हैं यहाँ से नेलांग घाटी की दूरी लगभग 294 किलोमीटर हैं यहाँ से आप आसानी से नेलांग घाटी तक बस अथवा कार से जा सकते हैं |
ट्रेन- निकतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन यहाँ से नेलांग घाटी की दूरी लगभग 284 किलोमीटर हैं यहाँ से आसानी आप आसानी से नेलांग घाटी तक बस अथवा कार में जा सकते हैं|
Google Map Of Nelang Valley Uttarkashi
Nelang Valley Uttarkashi In 360 Degree
उमीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इसे like तथा नीचे दिए बटनों द्वारा share जरुर करें|