Pancheshwar Mahadev Temple , Lohaghat !! ( पंचेश्वर महादेव मंदिर , लोहाघाट !!)
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड दर्शन कि इस पोस्ट में चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध “Pancheshwar Mahadev Temple , Champawat !! ( पंचेश्वर महादेव मंदिर , चम्पावत !!)” मंदिर के बारे में जानकारी देने वाले है | यदि आप पंचेश्वर महादेव मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े !
Pancheshwar Mahadev Temple , Champawat !! ( पंचेश्वर महादेव मंदिर , चम्पावत !!)
पंचेश्वर महादेव मंदिर लोहाघाट , उत्तराखंड से लगभग 38 कि.मी. की दूरी पर काली एवं सरयू नदी के संगम पर स्थित है |पंचेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव का एक पवित्र मंदिर है । इस मंदिर को स्थानीय लोगों द्वारा चुमू (ईष्ट देवता) के नाम से भी जाना जाता है । स्थानीय लोग चैमु की जाट की पूजा करते हैं । मंदिर में भक्त ज्यादातर चैत्र महीने में नवरात्रि के दौरान आते हैं और इस स्थल पर मकर संक्रान्ति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है । पंचेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव का एक पवित्र मंदिर है | पंचेश्वर मंदिर में शिव की सुंदर मूर्ति और शिवलिंग नाग देवता के साथ स्थापित है | नदी के संगम पर डुबकी लगाना बड़ा ही पवित्र माना जाता है | पंचेश्वर मंदिर सुंदर जंगल के बीचो बीच और आसपास के जंगलों , धाराओं और उच्च फूलों से प्राकृतिक फूलों से घिरा हुआ है | पंचेश्वर महादेव मंदिर के बारे में स्थानीय लोगों का विश्वास है कि भगवान शिव ने पास के गांवों के पशुओं की रक्षा की है । मंदिर की भक्ति के रूप में भगवान शिव को भेटस्वरुप “घंटिया” और “दूध” भोग के रूप पेश किया जाता है ।
यह स्थल ‘मत्स्य आखेट’ एवं ‘रिवर राफ्टिंग’ के लिये विख्यात है । मंदिर के पास कुछ आकर्षण पर्यटक हैं जैसे Chamdeval (8 किमी), Rausul रसूल 12 किमी और Pullu पुल्लू 5 किमी | पर्यटक जो भगवान शिव की ओर कुमाऊं के भक्तों की वास्तविक और अनूठी संस्कृति देखना चाहते हैं , मार्च से अक्टूबर के महीने के दौरान किसी भी समय यात्रा कर सकते हैं क्यूंकि दर्शन के लिए यह सबसे अच्छा महीना माना जाता है ।
Map of Pancheshwar Mahadev Temple , Lohaghat !! ( पंचेश्वर महादेव मंदिर का मानचित्र !!)
पंचेश्वर महादेव मंदिर चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में स्थित है , यदि आप पंचेश्वर महादेव मंदिर आना चाहते है तो निचे दिए Google Map की सहायता जरुर ले |
पंचेश्वर महादेव मंदिर के अल्वा चम्पावत जिले में क्रांतेश्वर महादेव मंदिर , बालेश्वर मंदिर और नागनाथ मंदिर प्रसिद्ध मंदिर स्थित है , यदि आप इन मंदिरों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक में क्लिक पोस्ट को जरुर पढ़े !
उम्मीद करते है कि आपको “Pancheshwar Mahadev Temple , Lohaghat !! ( पंचेश्वर महादेव मंदिर , लोहाघाट !!)” के बारे में पढ़कर आनंद आया होगा |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो हमारे फेसबुक पेज को LIKE और SHARE जरुर करे |
उत्तराखंड के विभिन्न स्थल एवम् स्थान का इतिहास एवम् संस्कृति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त के लिए हमारा YOUTUBE CHANNELजरुर SUBSCRIBE करे |