Ransi Stadium pauri garhwal Uttarakhand -:
रांसी स्टेडियम पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड -:
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ‘उत्तराखंड दर्शन’ के इस पोस्ट के माध्यम से आपको ‘उत्तराखंड राज्य’ के पौड़ी जिले में स्थित रांसी स्टेडियम (Pauri garhwal ransi stadium ) के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप पौड़ी जिले में स्थित (Ransi Stadium) रांसी स्टेडियम के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरू पढ़े |
About Ransi stadium pauri garhwal-:
रांसी स्टेडियम के बारे में -:
रांसी स्टेडियम उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में पौड़ी शहर में स्थित है । यह स्टेडियम समुद्र तल से ऊपर 2133 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है । ऊंचाई में स्थित होने की वजह से यह स्टेडियम एशिया में दूसरा सबसे ऊंचा मैदान है ।
यात्री इस स्थान पर ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते हैं । रांसी स्टेडियम एक तरफ से पेड़ों से घिरा हुआ है और दूसरी ओर से यह चट्टान से घिरा हुआ है ।
यह जगह, जंगल सफारी के लिए आदर्श है । जंगल सफारी के दौरान पर्यटको को हिरण, जंगली मुर्गिया भी देखने को मिलता है । यह स्टेडियम हिमालयी सीमा का एक मनोरम दृश्य भी प्रदान करता है । वर्तमान समय में रांसी स्टेडियम में जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है|
रांसी स्टेडियम पौड़ी गढ़वाल –
उत्तराखंड राज्य के पौड़़ी जिले में स्थित रांसी स्टेडियम अपने आप में एक लोकप्रिय स्टेडियम है। वर्तमान में, रांसी स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए निर्माणाधीन है। रांसी घने देवदार, पाइन और ओक पेड़ों से घिरा हुआ है जो इसे पिकनिकिंग के लिए आदर्श स्थान मानी जाती है। आप पृष्ठभूमि में स्नो क्लैड हिमालय के साथ क्रिकेट, फुटबॉल या किसी अन्य खेल, खेल सकते हैं। आप पौरी के पास स्थित कंदोली मंदिर भी देख सकते हैं।
1974 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्मंत्री एचएन बहुगुणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पिता ने इस स्टेडियम की नींव रखी थी। इसके निमार्ण के लिए 12 लाख रूपये मंजूर किए थे। इसकी नींव रखी जाने के कुछ सालों बाद रांसी स्टेडियम में राष्ट्रीय और जिला स्त्र के खेल आयोजित किए गए, लेकिन अविभाजित उत्तर प्रदेश सरकार के उदासीन दृष्टिकोण के कारण इस जमीन की स्थिति बिगड़ गई।
स्वर्गीय एनएच बहुगुणा के भतीजे, मेजर जनरल सेवानिवृत्त बीसी खंडूरी ने, एनडीच सरकार में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री के, कार्यकाल के दौरान अपने सांसद निधि और केंद्र सरकार से खेल प्रेमीयों के लिए, वित्तीय सहायता प्रदान की थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री खंडूरी ने स्टेडियम के विकास के लिए 5 करोड़ रूप्ये की घोषणा की थी। उत्तर प्रदेश राजकी निर्मन निगम इकाई प्रभारी राजीव अग्रवाल ने पायनियर से कहा कि अब तक 80 लाख रूपये जारी किये गए है। स्टेडियम का जल्द ही शुरू किया जायेगा।
How To Reach Ransi Stadium?
रांसी स्टेडियम तक कैसे पहुंचे?
यहाँ तक पहुचने के लिए अनेक साधन हैं
हवाई अड्डा-
निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हैं एअरपोर्ट जॉली ग्रांट से रांसी स्टेडियम की दुरी हैं 132 किलोमीटर
दूसरा हवाई अड्डा– पंतनगर हवाई अड्डा हैं यहाँ से रांसी स्टेडियम की दुरी 291 किलोमीटर हैं यहाँ से आप बस अथवा कार से आसानी से जा सकते हैं|
ट्रेन –
निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन हैं| काठगोदाम रेलवे स्टेशन से रांसी स्टेडियम की दुरी 310 किलोमीटर हैं यहाँ से आप आसानी से टैक्सी अथवा कार से जा सकते हैं|