शिवपुरी ऋषिकेश उत्तराखंड Shivpuri Rishikesh Uttarakhand  –

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको “उत्तराखंड दर्शन” के इस पोस्ट में ऋषिकेश में स्थित “शिवपुरी रिवर राफ्टिंग Shivpuri Rishikesh Uttarakhand”  के बारे में बताने वाले हैं यदि आप जानना चाहते है “ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग Shivpuri Rishikesh Uttarakhand”  के बारे में तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े|





shivpuri

शिवपुरी ऋषिकेश उत्तराखंड Shivpuri Rishikesh Uttarakhand  –

शिवपुरी उत्तराखण्ड राज्य के ऋषिकेश से लगभग 16 किलोमीटर  की दुर्री में स्थित है इसकी ऊंचाई  समुद्रतल  से लगभग 1360 फीट है| ऋषिकेश भारत के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में एक है।

हिमालय की  निचली पहाड़ियों और प्राकृतिक सुन्दरता से घिरे इस धार्मिक स्थान से बहती  गंगा नदी इसे अतुल्य बनाती है। ऋषिकेश को केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और  यमुनोत्री का प्रवेशद्वार माना जाता है। कहा जाता है कि इस स्थान पर ध्यान  लगाने से मोक्ष प्राप्त होता है। हर साल यहां के आश्रमों के बड़ी संख्या  में तीर्थयात्री ध्यान लगाने और मन की शान्ति के लिए आते हैं। विदेशी  पर्यटक भी यहां आध्यात्मिक सुख की चाह में नियमित रूप से आते रहते हैं।

शिवपुरी ऋषिकेश उत्तराखंड का सहासिक पर्यटन स्थलों में से एक है, शिवपुरी रिवर राफ्टिंग के लिए भारत मैं नहीं बल्कि एशिया मैं जाना जाता है ! और शिवपुरी  ब्यास़ी का नाम मुनि ब्यास के नाम से ही पडा है!





शिवपुरी रिवर राफ्टिंग हब

Shivpuri River Rafting Hub

शिवपुरी, ऋषिकेश, उत्तराखंड के पास सबसे अधिक सफ़ेद पानी राफ्टिंग गंतव्य है। शिवपुरी ऋषिकेश से केवल 16 किमी दूर है और गंगा नदी के किनारे सबसे सुंदर समुद्र तटों में से एक है। वीकेंड्स के दौरान एडवेंचर प्रेमियों के साथ शिवपुरी में भीड़ होती है जो शौकिया सफेद पानी के राफ्टिंग के साथ अपने कौशल का परीक्षण करते हैं।

शिवपुरी से, लक्ष्मणझूला (ऋषिकेश) तक 16 किमी राफ्टिंग स्ट्रेच गंगा नदी में आनन्द एवं शांति का अनुभव प्रदान करता है, जिसमें रिटर्न टू सेंडर, रोलर कोस्टर, गोल्फ कोर्स और क्लब हाउस शामिल हैं।

शिवपुरी में आप, राफ्टिंग के अलावा, आप कयाकिंग, प्रकृति ट्रेल्स, रैपलिंग और समुद्र तट की गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं।





शिवपुरी पर्यटकों के बीच अपने शिव मंदिर , योग कैंप, एडवेंचर स्पोर्ट्स एवं नदी के किनारे बीच कैंपिंग का हब होने के कारण प्रसिद्ध है। शिवपुरी में आप जंगल वाक, रिवर राफ्टिंग, बीच कैंपिंग, माउंटेनियरिंग और जंगल ट्रैकिंग इत्यादि कर सकते हैं।

How To Reach यहाँ तक कैसे पहुंचे?

हवाई जहाज – निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है यहाँ से ऋषिकेश शिवपुरी की दूरी लगभग 33 किलोमीटर है यहाँ से आप आसानी से टैक्सी में जा सकते हैं |

ट्रेन- निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन हैं यहाँ से शिवपुरी की दूरी लगभग 16 किलोमीटर है यहाँ से आप आसानी से टैक्सी में जा सकते हैं |

Shivpuri Rishikesh In 360 Degree






Google Map Of Shivpuri Rishikesh

उमीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा| अगर आपको यह पोस्ट तो इसे like तथा नीचे दिए बटनों द्वारा share जरुर करे|