Sureshwari Devi Temple , Haridwar !! (सुरेश्वरी देवी मंदिर !!)
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड दर्शन की इस पोस्ट में हरिद्वार जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर “Sureshwari Devi Temple , Haridwar !! (सुरेश्वरी देवी मंदिर !!)” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है , यदि आप सुरेश्वरी देवी मंदिर के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |
Sureshwari Devi Temple , Haridwar !! (सुरेश्वरी देवी मंदिर !!)
सुरेश्वरी मंदिर हरिद्वार में स्थित एक प्राचीन मंदिर है । यह मंदिर देवी दुर्गा और देवी भगवती को समर्पित है । इस मंदिर को सिध्पीठ के रूप में भी माना जाता है | हरिद्वार से 8 किमी की दुरी पर रानीपुर के घने जंगलो में सिध्पीठ माँ सुरेश्वरी देवी ” सूरकूट पर्वत “ पर स्थित है | मंदिर का बड़ा ही पौराणिक महत्व है , इस मंदिर की गणना प्रसिद्ध सिध्पीठो में की जाती है , जिसका उल्लेख स्कन्दपुराण के केदारखंड में भी मिलता है | इस मंदिर कि यह मान्यता है कि श्रधा भाव से आकर दर्शन करने वालो के भक्तो के कष्टों को माँ सुरेश्वरी देवी सहज दूर कर देती है | पुत्र की कामना करने वालो को पुत्र और धन की कामना करने वालो को धन , मोक्ष चाहने वालो को मोक्ष प्राप्ति कर कृपा प्रसाद देने वाली माँ सुरेश्वरी देवी के दर्शन करने के लिए श्रधालुओ की भीड़ का तांता लगे रहता है | जनश्रुति के अनुसार कहा जाता है कि माँ सुरेश्वरी के दर्शन करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है | यह भी मान्यता है कि माँ सुरेश्वरी देवी के दर्शन से चर्म रोगी एवम् कुष्ठ रोगी निरोगी हो जाते है | नवरात्रि में अष्टमी , नवमी और चतुर्दशी के दिन माँ के दर्शन का विशेष महत्व है , कहा जाता है कि इस दिन देवता भी माँ भगवती के दर्शन करने के लिए आते है |
सुरेश्वरी देवी मंदिर की पौराणिक कथा
चन्द्रवंशी राजा रजी के पुत्र से पराजित और स्वर्ग लोग से निष्कासित भयभीत इंद्र ने देवगुरु बृहस्पति के परामर्श से इसी स्थल पर माँ भगवती की स्तुति की थी | अर्थात इस मंदिर की मान्यता यह कि जब देवराज इंद्र राजा रजी के पुत्र से भयभीत होकर छुप गए तब बृहस्पति गुरु ने उन्हें विष्णु भगवान की स्तुति करने को कहा , भगवान विष्णु की स्तुति करने के बाद विष्णु जी ने कहा ” जो शक्ति है माया , तुम्हारी रक्षा कर सकती है , तुम उन्ही कि शरण में जाओ , वही मेघ रूप में वर्षा करती है , सूर्य रूप में तपती है , वायु रूप में शोषण करती है | देवराज इंद्र की स्तुति से प्रसन्न होकर माँ भगवती नें इसी स्थान पर इंद्र को दर्शन दिए थे |
हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध एवम् पवित्र “सुरेश्वरी देवी मंदिर” के अलावा “दक्ष महादेव मंदिर“ , “भारत माता मंदिर“ , “माया देवी मंदिर” ,”मनसा देवी मंदिर“ और “चंडी देवी मंदिर” के भी दर्शन जरुर करे |
Google Map of Sureshwari Devi Temple , Haridwar !!
सुरेश्वरी देवी मंदिर , हरिद्वार से 8 किमी की दुरी पर रानीपुर के घने जंगलो में सिध्पीठ माँ सुरेश्वरी देवी “सुर्पुत पर्वत” पर स्थित है | आप इस स्थान को निचे Google Map पर देख सकते है |
उम्मीद करते है कि आपको “Vaishno Mata Temple , Haridwar !! (वैष्णो माता मंदिर !!)” के बारे में पढ़कर आनंद आया होगा |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो हमारे फेसबुक पेज को LIKE और SHARE जरुर करे |
उत्तराखंड के विभिन्न स्थल एवम् स्थान का इतिहास एवम् संस्कृति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त के लिए हमारा YOUTUBE CHANNELजरुर SUBSCRIBE करे |