उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय Uttarakhand Open University
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको “उत्तराखंड दर्शन” के इस पोस्ट में (उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय) Uttarakhand Open University का Online Admission Form कैसे भरे तथा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के बारे में बताने वाले है| यदि आप जानना चाहते है “form” कैसे भरे तो इस post को अंत तक जरुर पढ़े|
क्या है उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय? Uttarakhand Open University
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में स्थित एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है| इस विश्वविद्यालय की स्थापना उत्तराखंड विधानसभा के अधिनियम से 31 अक्टूबर, 2005 को हुई| उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा का लोकतान्त्रिकरण करना था,ताकि जनसंख्या के एक बड़े भाग तक व्यवसायिक शिक्षा की पहुँच हो सके|
Uttarakhand Open University में Online Admission आसानी से कैसे करे?
Step 1.सबसे पहले आपको Uttarakhand Open University की website www.UOU.ac.in पर Click करना होगा| इसके बाद इसी page में आपको Admission Summer 2019-20 करके option दिखाई देगा इस option में आपको Click करना होगा|

Step 2. उसके बाद आपको दूसरे page में Click Here for Online Admission पर Click करना होगा|

Step 3. इसके बाद आपको अगले page में Click Here to Proceed पर click करना होगा|

Step 4. इसके बाद आपको अगले page में General Instruction अभ्यार्थी द्वारा घोषणा (Dedaration By The Applicant) पूछा जायेगा इस पेज को ध्यान से पढ़े| उसके बाद I agree to abide by the rules and regulations.पर (सही का निशान ) लगा के नीचे दिए गए Option पर Click करे| अगर आप new student है तो For new Student Only पर click करे| अगर आप पहले से इस College में पढ़े है, तो For Already Enroll in University पर click करे|

Step 5. आपको form भरने से पहले अपने सारे document तैयार करने होंगे जैसे फोटो, हस्ताक्षर (signature), 10th मार्कशीट/सर्टिफिकेट, 12th मार्कशीट/सर्टिफिकेट,तथा बी.ए, बीएससी, बी. कॉम की Degree तथा साथ में (अभ्यार्थी शपथ पत्र ) Self declaration form duly filled and signed by the candidate लगा कर form भरे |
इस page में आप अपना सत्र (वर्ष) ,सेण्टर, क्लास भरे| उसके बाद search पर Click करके नीचे दिए गए Option में से अपना सेंटर चुने|

Step 7. इसके बाद आपको अगले page में student profile Information भरना होगा |

Step 8. इसके बाद आपको Student Basic Information हाईस्कूल प्रमाणपत्र के अनुसार भरना होगा |
Step 9. यहाँ पर आपको Academic Qualificatio class 10 onwards शैक्षिक योग्यता कक्षा 10 से आगे पूछे गए निर्देशों के अनुसार भरना होगा|

Step 10. इसमें आपको Image Information भरनी है यहाँ पर आप studant Image में Choose file पर Click करके photo Upload करे|
उसके बाद नीचे Upload Signature में Choose file पर Click करके Signature Upload करे|

Step 11. यहाँ पर आपको (Image Information) अपने document Upload करने है| नीचे दिए गए Option, 10/High School/Matriculation Certificate में Choose File पर Click करके अपने High School के (हाई स्कूल, मार्कशीट/सर्टिफिकेट) Document Upload करे| दूसरे Option में 12/Senior Secondary Certificate (इंटरमीडिएट, मार्कशीट/सर्टिफिकेट) Upload करे| तीसरे Option में Admission Eligibilty Document अगर आपके पास 12th के बाद की Degree हो तो वो भी आप इसमें Upload कर सकते है| चौथे (4)Option में आपको अपना शपथपत्र (Declaration Document) Upload करना हैं|

इस form को भरने के बाद आपको Proceed पर Click करना है| उसके बाद आपको अपने Admission Form तथा Document को Verify करना है| यदि आपके सारे document सही है तो आपको Payment करना है payment करने के बाद आपको अपने इस form को Copy करके Download करना है| उसके बाद form को अपने Select किए हुए अध्यन केंद्र में जमा करें|
यदि आपको Online Admission करने में कोई परेशानी हो रही है तो नीचे दिए गए video में विस्तारपूर्वक जानकारी ले सकते है, और आसानी से घर बैठे अपना Online Admission कर सकते हैं|
उमीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको यह पसंद आये तो इसे like तथा नीचे दिए बटनों द्वारा share जरुर करें|