Vaishno Mata Temple , Haridwar !! (वैष्णो माता मंदिर !!)

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड दर्शन की इस पोस्ट में हरिद्वार जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर “ Vaishno Mata Temple , Haridwar !! (वैष्णो माता मंदिर !!)” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है , यदि आप  वैष्णो माता मंदिर के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |

Vaishno Mata Temple , Haridwar !! (वैष्णो माता मंदिर !!)





Vaishno Mata Temple Haridwarवैष्णो माता मंदिर , हरिद्वार में स्थित एक प्रसिद्ध , पवित्र एवम् लोकप्रिय मंदिर है | यह मंदिर एक नवनिर्मित पवित्र स्थल है जो कि जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर की नक़ल है | इस पवित्र मंदिर में तीन प्रमुख देवी लक्ष्मी , देवी काली और देवी सरस्वती हिन्दू देवियों की मुर्तिया शामिल है | यह माना जाता है कि असुर “महिषासुर” को मारने के लिए तीनो देवियों ने वैष्णो देवी का रूप लिया था | वैष्णो माता मंदिर की मान्यता के अनुसार देवी केवल उन लोगों को आशीर्वाद देती हैं जो वास्तव में आशीर्वादों को उनके दिलों के नीचे से प्राप्त करने का इरादा रखते हैं | वैष्णो माता मंदिर को लाल माता मंदिर के रूप में भी जाना जाता है | मंदिर के निर्माण को केवल 10 साल हुए है , लेकिन इसकी वास्तुकला के कारण इस मंदिर को लोकप्रियता मिली है । मुख्य मंदिर तक पहुँचने के लिए रास्ता सुरंगों एवम् गुफाओं से भरा हुआ है जैसा कि जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर तक पहुँचने का रास्ता है |

वैष्णो माता मंदिर के अन्दर :-

हरिद्वार में स्थित दिव्य वैष्णो माता मंदिर पवित्र एवम् प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है , जो कि सप्त ऋषि आश्रम सड़क पर निर्मित है । हरिद्वार का वैष्णो माता मंदिर और जम्मू कश्मीर का वैष्णो देवी मंदिर में वास्तुकला और सुरंगों की ही समानता है इसके अलावा इन दोनों मंदिरों में कोई और अन्य समानता नहीं है । भक्तों को फर्श पर चढ़ने के लिए , एक संकरे मानव निर्मित सुरंग के माध्यम से घसीट कर जाना होता है ताकि भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सके । इस मंदिर पर भगवान शिव के “12 ज्योतिलिंग्स” की प्रतिकृति भी देख सकते हैं । यह मंदिर कुंभ मेला, बसंत पंचमी , मकर सक्रांति , गंगा दशहरा आदि जैसे मशहूर एवम् लोकप्रिय हिंदू त्योहारों को भी उत्साह से मनाते है ।

Google Map of Vaishno Mata Temple , Haridwar !!

वैष्णो माता मंदिर , हरिद्वार में स्थित पवित्र मंदिर है | आप इस स्थान को निचे Google Map पर देख सकते है |

हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध एवम् पवित्र “वैष्णो माता मंदिर” के अलावा दक्ष महादेव मंदिर , “भारत माता मंदिर , “माया देवी मंदिर” ,”मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर” के भी दर्शन जरुर करे |

यदि आप इन सभी मंदिरों के बारे में जानना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक में क्लिक करे |




उम्मीद करते है कि आपको “Vaishno Mata Temple , Haridwar !! (वैष्णो माता मंदिर !!)” के बारे में पढ़कर आनंद आया होगा |

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो हमारे फेसबुक पेज को LIKE और SHARE  जरुर करे |

उत्तराखंड के विभिन्न स्थल एवम् स्थान का इतिहास एवम् संस्कृति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त के लिए हमारा YOUTUBE CHANNELजरुर SUBSCRIBE करे |